पटना 04 मई 2024
बिहार जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को बयान जारी कर पाटलिपुत्र लोकसभा से राजद उम्मीदवार मीसा भारती के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। प्रदेश अध्यक्ष ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में हार के भय से पूरा लालू परिवार अपना आपा खो चुका है।
उन्होंने कहा कि लालू परिवार और राजद खेमे की ओर से आए दिन जिस तरह की अमर्यादित और असंवेदनशील बयानबाजी हो रही है, वह निश्चित रूप से उनकी बौखलाहट को प्रदर्शित करता है। राजनीति में अपने प्रतिद्वंदी को लेकर इस तरह का आचरण कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष की ओर से हो रही बयानबाजी में शिक्षा और संस्कार दोनों का अभाव दिखाई पड़ता है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री के विषय में अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने वालों को बिहार और देश की जनता आगामी 4 जून को सबक सीखने का मन बना चुकी है।