बिहार शरीफ,नालंदा.04 मई 2024
बिहार शरीफ:नालंदा में छेड़खानी का विरोध करने पर मां बेटे के साथ मारपीट की गई है ।मामला मानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। घायलों को इलाज के लिए परिजनों ने शनिवार को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़ित ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ बीती शाम शौच के लिए बाहर जा रही थी। तभी चार लड़कों ने आकर उन्हें घेर लिया और पूछने लगा कि कहां जा रही हो। इसी बीच पीछे से आ रही उनकी बेटी के साथ छेड़खानी करने लगे इसके बाद उन लोगों ने जब हो हल्ला किया तो घर वाले वहां पहुंचे। इसके बाद बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी पीछे से उसके और साथी लाठी डंडे लेकर वहां आ गए और मारपीट कर उनकी मां और भाई को जख्मी कर दिया। इसी दौरान बदमाशों ने उनके गले से मंगलसूत्र कान की बाल और उनके भाई के गले में सोने का लॉकेट लेकर भाग निकले। जब भीड़ जुटने लगी तो बदमाश वहां से फरार हो गए। परिजन मारपीट लूटपाट एवं छेड़खानी का आप गांव के ही कुछ लोगों पर लगा रहे हैं वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सदर अस्पताल पहुंचे मामले की छानबीन में जुड़ गई है। मानपुर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि छेड़खानी के विरोध करने पर मारपीट की गई है। पुलिस पीड़िता से पूछताछ में जुटी हुई है। कुछ लोगों का नाम सामने आया है आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।