बिहार शरीफ:नालंदा 04 मई 2024
नालंदा के बिहार शरीफ एवं राजगढ़ में रविवार को 3,445 परीक्षार्थी छह परीक्षा केंद्रों पर नीट में शामिल होंगे। परीक्षार्थियों को एंट्री से पहले त्रिस्तरीय जांच से गुजरना होगा।
परीक्षा दोपहर के 2:00 बजे से शुरू होकर 5 बजकर 20 तक चलेगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए की सिटी समन्वयक रुबीना निशात ने बताया कि प्रवेश के समय परीक्षार्थियों को अपने पास प्रवेश पत्र, एक पहचान पत्र, एक पोस्टकार्ड साइज फोटो, एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो रखना होगा। इसके अलावा किसी भी प्रकार की सामग्री परीक्षार्थी अपने साथ केंद्र के अंदर नहीं ले जा सकते हैं। उन्हें उनके परीक्षा केंद्र पर ही कलम उपलब्ध कराई जाएगी। सदाचार और शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। बिहार शरीफ के कैंब्रिज स्कूल पहाड़पुर, सदर अलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल कागजी मोहल्ला, सदर अलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल दिनकर नगर मोहनपुर, डीएवी स्कूल पावर ग्रिड, पीटीजेएम सरस्वती विद्या मंदिर हसनपुर राजगीर एवं आरपीएस स्कूल एकंगरसराय रोड में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सभी परीक्षा केदो पर दो-दो ऑब्जर्वर एक-एक डिप्टी ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है। परीक्षा में चार क्षेत्र में कुल 200 प्रश्न रहेंगे इनमें से 180 प्रश्नों का जवाब देना है। सही उत्तर देने पर चार अंक मिलेंगे वहीं गलत उत्तर देने पर एक अंक कटेगा परीक्षा 720 की होगी।