पटना 05 मई 2024
रविवार को बिहार जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय में लोकसभा चुनाव अभियान समिति बैठक हुई। इस बैठक में बाकी बचे 5 चरणों में होने वाले चुनाव को लेकर गहन विमर्श किया गया साथ ही प्रचार-प्रसार से संबंधित विषयों पर भी आगे की रणनीति बनाई गई।
इस दौरान दो चरणों में सम्पन्न हुए चुनाव को लेकर भी पार्टी के नेताओं ने विस्तार से चर्चा की और उन्होंने कहा कि दोनों चरणों में प्रदेश की जनता का रुझान एनडीए गठबंधन की तरफ रहा है।
इस बैठक की अध्यक्षता चुनाव अभियान समिति के सह-संयोजक एवं माननीय विधानपार्षद श्री रविंद्र प्रसाद सिंह ने की। इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद श्री अनिल हेगड़े, माननीय विधानपार्षद जनाब अफाक अहमद खान, माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, प्रदेश महासचिव श्री चंदन कुमार सिंह एवं डाॅ0 नवीन कुमार आर्या मौजूद रहें।