राजगीर ,नालंदा ,04 मई 2024

बिहार के नालंदा के आयुध फैक्ट्री में धमाका हुआ है। राजगीर आयुध फैक्ट्री में हुए धमाके में 3 लोग जख़्मी हो गए हैं। घटना शुक्रवार शाम की बताई जाती है।घायलों में एक नालंदा के सिथौरा गांव निवासी मनोज कुमार, दूसरा पटना बाढ़ के अथमलगोला जबकि तीसरा राजगीर का स्थानीय रहने वाला है। जिनमें एक व्यक्ति की हालात नाज़ुक बताई जा रही है।सभी घायलों का निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है।

घटना के संबंध में स्थानीय जानकार बताते हैं कि आयुध फैक्ट्री परिसर में टाइल्स कटिंग का कार्य चल रहा था. संभवतः उसी वजह से ज्वलनशील पदार्थ के संपर्क में आने से विस्फोट हुआ है।आनन- फानन में घायलों को इलाज के लिए नवादा जिले के धर्मशीला अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत दो को खतरे से बाहर बताया जाता है जबकि एक मनोज कुमार की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है।घायल के परिजनों ने कहा कि घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है, जबकि कारखाने के आधिकारिक सूत्रों कहा कि घटना की जांच की जा रही है कि आख़िर यह हादसा कैसे हुआ है. बता दें कि जिस समय ये हादसा हुआ गनीमत थी कि फैक्ट्री में सिर्फ 10 फीसदी की बारूद था. अगर बारूद ज्यादा होता तो नुकसान भी बहुत बड़ा हो सकता था।ऑर्डिनेंस फैक्ट्री द्वारा सशस्त्र सेनाओं को आयुध की आपूर्ति की जाती है. साथ ही दूसरे उपभोक्ताओं की मांगों को भी पूरा किया जाता है, जैसे गोला बारूद, बुलेट प्रुफ वाहन, वस्त्र और सुरंग प्रतिरोधी वाहन की आपूर्ति की जाती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.