कानपूर ,01 दिसंबर 2022
कानपूर शहर की एक युवती ने ससुराल में मिल रही प्रताड़ना से आजिज होकर अपने मासूम बेटे की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना रावतपुर थानाक्षेत्र के मसवानपुर की बताई जा रही। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। घटना की सूचना मिलने पर फारेस्ट इन फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए हैं । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने लाश महिला और उसके बेटे की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की छानबीन छान बीन में जुट गई है। मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगते हुए उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है । फिलहाल घटना की वजह अभी तक पता नहीं चल सका है | लेकिन बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व किसी समारोह में महिला डांसर के साथ नाचने को लेकर दंपती के बीच विवाद हुआ था। माना जा रहा है कि हो सकता है कि घटना की वजह इसी विवाद से जुड़ी हो । फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन कर रही है |

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कानपुर देहात के रनियां निवासी विजय ने अपनी 22 वर्षीय बेटी सीमा की शादी तीन साल पहले मसवानपुर पुराना गत्ते वाली गली निवासी और एक खाद्य निर्माता कंपनी में सेल्समैन विशाल से की थी। इनके एक दो साल का बेटा मनन था।सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे मृतका सीमा के पिता विजय ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही पति व ससुरालीजनों ने बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। आरोप है कि वह उसे बंधक बनाकर मारते पीटते थे और उनके पास भेजना तो दूर बात भी नहीं करने देते थे।
मौके पर पहुंची पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम विशाल का छोटा भाई विवेक घर पहुंचा तो कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई जवाब न मिलने पर अनहोनी की आशंका पर पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। इसी के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे रावतपुर थाना प्रभारी संजय शुक्ला व पुलिसकर्मी सीढ़ी के जरिये मकान के अंदर गए, जहां सीमा का शव मकान की पहली मंजिल पर फंदे से लटकता मिला। जबकि दो साल के बेटे मनन का शव बगल के कमरे में सोफे पर पड़ा था। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू की जाएगी फिलहाल घटना को लेकर रावतपुर क्षेत्र में सनसनी का भी माहौल है |
![]()
