रोह ,नवादा ,01 दिसंबर 2022

बिहार के नवादा जिले से फर्जी डिग्री पर बहाल हुई एक शिक्षिका की गिरफ़्तारी की खबर आ रही है। मामला नवादा जिले के रोह प्रखंड की बताई जा रही है।मिल रही जानकारी के अनुसार फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षिका को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।

सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला वर्ष 2018 से शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी। गुरुवार को रोह थाना पुलिस ने फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल महिला शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया।बताया जा रहा है कि महिला सादिकपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित थी।

शिक्षिका की गिरफ्तारी बिहारशरीफ रामचंद्रपुर बस स्टैंड से की गई। बताया जा रहा है कि जांच में उक्त महिला शिक्षिका का सभी प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया था।जिसके बाद फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी प्राप्त करने के आरोप में कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि जाँच में प्रमाण पत्रों को फर्जी पाए जाने के बाद तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा रोह थाने में शिक्षिका के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।जिसके बाद से शिक्षिका फरार थी।

शिक्षिका नालंदा नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत परमानंद बीघा निवासी श्रवण पासवान की पत्नी उषा देवी के बताई जा रही है। मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष डा. नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद फर्जी शिक्षिका काफी दिनों से फरार चल रही थी।मामले में एएसआई अशोक सिंह एवं सशस्त्र बल की एक टीम गठित कर फर्जी शिक्षिका के गांव परमानंद बीघा में छापेमारी की गई लेकिन वहां से महिला फरार हो गई। लेकिन पुलिस ने लोकेशन ट्रैक कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.