बेतिया ,03 दिसंबर 2022

बिहार के बेतिया जिले से नगर परिषद के सभापति पद के उम्मीदवार की ऑफिस में घुसकर हत्या कर दिए जाने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि बेखौफ अपराधियों ने ऑफिस में घुसकर बेतिया में होने वाले नगर परिषद के चुनाव में सभापति पद के उम्मीदवार राजेश श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। घटना नरकटियागंज शहर के बीचोबीच स्थित भगवती सिनेमा रोड की है।बताया जा रहा है कि राजेश श्रीवास्तव प्रॉपर्टी कारोबारी और भाजपा के भी सक्रिय कार्यकर्ता थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक़्त प्रॉपर्टी डीलर सह नगर परिषद चुनाव में सभापति के उम्मीदवार राजेश श्रीवास्तव अपने एक सहयोगी जिमी के साथ अपने ऑफिस में बैठे थे ,तभी वहां अचानक पहुंचे अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी और वहां से फरार हो गए। अचानक हुए इस गोलीबारी में गोली लगाने से राजेश श्रीवास्तव और उनका सहयोगी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन् फानन में दोनों को नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां से चिंताजनक हाल में राजेश श्रीवास्तव और जिमी को जीएमसीएच रेफर कर दिया गया लेकिन जीएमसीएच पहुंचते ही राजेश की मौत हो गई जबकि जिमी का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की की जाँच में जुट गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा जीएमसीएच पहुंचे।उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सभी अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। इस घटना को चुनावी रंजिश और प्रॉपर्टी डीलिंग के विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि नगर परिषद के सभापति पद के उम्मीदवार राजेश श्रीवास्तव और जिमी पर गोलीबारी करने आये अपराधियों ने नकाब पहन रखी थी। हमलावरों की संख्या चार बताई जा रही है। सूत्रों की माने तो अपराधियों ने सात राउंड से अधिक फायरिंग की थी।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चार गोलियां राजेश श्रीवास्तव के सीने में लगी जबकि एक गोली जिमी के पैर में लगी।पुलिस ने घटना स्थल से कुछ खोखे भी बरामद किये हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.