सीतामढ़ी ,03 दिसंबर 2022

श्रृंगेरी पीठाधीश्वर के जगतगुरु शंकराचार्य जी के परम पूज्य शिष्य जी से मिलकर श्री सीता जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष आलोक कुमार और महामंत्री राजेश कुमार सुन्दरका ने अनुरोध पत्र सौंपा। शुक्रवार की रात्रि में श्रृंगेरी शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य श्री श्री भारती तीर्थ महास्वामी जी के परम पूज्य शिष्य श्री श्री शंकर भारती जी महाराज से हुई मुलाकात के दौरान श्री सीता जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से पत्र सौंप कर अध्यक्ष आलोक कुमार और महामंत्री राजेश कुमार सुन्दरका ने सीतामढ़ी के महात्म्य को पूरे देश में फैलाने का अनुरोध किया।

महामंत्री सुन्दरका ने कहा कि आपके आने को लेकर सीतामढ़ी में काफी उत्साह है, आपके आगमन से सीतामढ़ी को धर्म व मानवता के लिए सकारात्मक संदेश प्राप्त होगा साथ ही अनुरोध करते हुए कहा कि आपके सीतामढ़ी निरंतर आगमन से माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी का महात्म्य पूरी दुनिया में फैलेगा और सही मायने में विकास होगा। इस पर परम पूज्य श्री श्री शंकर भारती जी महाराज ने सीतामढ़ी के महात्म्य को चहुं ओर फैलाने और सीतामढ़ी दुबारा आने पर सहमति दी व विश्वास दिलाया कि अयोध्या की तरह पावन भूमि सीतामढ़ी का भी विकास होगा। महन्त भूषण दास जी ने कहा कि शंकराचार्य जी एवम साधु संतो के आने से कई कोस तक ऊर्जा का संचार होता है।

शनिवार की सुबह साथ में चल रहे चतुर्भुज भगवान की परम पूज्य श्री श्री शंकर भारती जी महाराज द्वारा की जा रही भव्य पूजा और आरती में भक्तजन शामिल हुए, इस अवसर पर उन्होंने अपने कर कमलों से चरणामृत भी बांटा। परन्तु एकादशी होने के कारण उन्होंने मौन व्रत धारण किया हुआ था। वहीं शनिवार को परम पूज्य श्री श्री शंकर भारती जी महाराज सीतामढ़ी से जनकपुरधाम प्रस्थान कर गए। इस अवसर पर महन्त भूषण दास जी, अभिषेक मिश्रा, धुनुषधारी प्रसाद सिंह, आशीष कुमार, अखिलेश झा, परम पूज्य श्री श्री शंकर भारती जी महाराज के सचिव दिनेश भट्ट और शिष्य गण सहित सीतामढ़ी के श्रद्धालू जन उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed