पटना 26 मई 2024
जदयू के विधानपार्षद सह प्रदेश कोषाध्यक्ष ललन सर्राफ ने नालंदा लोकसभा क्षेत्र एनडीए उम्मीदवार कौशलेन्द्र के समर्थन में इस्लामपुर बाजार में वैश्य समाज की बड़ी बैठक की जिसमें कई व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ महिला जदयू की पूर्व अध्यक्षा एवं पिछड़ा वर्ग आयोग की पूर्व सदस्या कंचन गुप्ता, जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य मुकेश जैन, जदयू के वरीय नेता अरविन्द निराला सिन्दूरिया, नगीना चैरसिया, गणेश कानू, राजेश गुप्ता, राम जन्म कानू, डा महेन्द्र साह, रामचन्द्र साह, मिथलेश कुमार, गणेश भगत, सुजित पाठक, बिनोद गुप्ता, अरुण साह, कृष्णा प्रसाद, रिशु कुमार, रोहन कुमार, कुणाल गौरव, संजय साहु, पूर्व चेयरमेन , अवधेश मुखियाजी, विजयकांत जी, श्रवण स्वर्णकार, महेन्द्र सेठ, सौरभ जैन, जतन पासवान, उमेश प्रसाद, मनोज साहू, दिलीप सेठ, सत्येन्द्र साहू, प्रो रमेश प्रसाद, अनिल डीएम, अनिल केसरी, बृजमोहन केसरी, विजय साहू आदि मौजूद रहे।
श्री ललन सर्राफ ने कहा कि बिहार का जनमानस आत्मनिर्भर भारत और विकसित बिहार के पक्ष में है। पिछले छह चरणों के चुनाव में यह हो चुका है कि बिहार में कोई मुकाबला ही नहीं है। लोगों का भरोसा पूर्ण रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘गारंटी’ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘निश्चय’ के साथ है। 4 जून को आने वाले परिणाम में इसकी झलक दिख जाएगी।
ललन सर्राफ ने आगे कहा कि जहाँ तक बात नालंदा की है तो यहाँ के बारे में कहना ही क्या है ! यह बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की जन्मभूमि और कर्मभूमि है। इस धरती के लाल नीतीश कुमार जी ने अपने कार्यकाल में नालंदा की गरिमा और गौरव में चार चाँद लगाने का काम किया। एक ओर राजगीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, मेडिकल कोलेज, सफारी, रोप वे, घोड़ा कटोरा, ग्लास व्रिज, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर जैसे कितने ही भव्य निर्माण हुए तो दूसरी ओर गंगा का पानी तक वो खींचकर आपके पास ले आए। इस सीट से उनके प्रतिनिधि के तौर पर लड़ रहे कौशलेन्द्र कुमार यहाँ से रिकाॅर्ड मतों से जीतेंगे।