पटना 27 मई 2024

बिहार जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को जहानाबाद लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जन-संवाद अभियान चलाकर एनडीए समर्थित जद(यू0) प्रत्याशी चन्देश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के लिए वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह चुनाव भावी पीढ़ियों की दशा और दिशा को तय करेगा। हमें विश्वास है कि मोदी-नीतीश की जोड़ी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत-विकसित बिहार’ के निर्माण का लक्ष्य पूरा होगा। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में यह साबित किया है कि विकास की दिशा में एनडीए पूरी ईमानदारी से जुटी हुई है इसलिए जहानाबाद लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी चन्देश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को दिया गया प्रत्येक वोट बेहतर भविष्य के निर्माण में निर्णायक साबित होगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 6 चरणों के चुनाव में एनडीए के पक्ष में जनता ने भरपूर मतदान किया, 7वें चरण के चुनाव में जिन भी लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं वहाँ एनडीए की स्थिति बेहद मजबूत है। चुनाव से पहले हमनें बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य निर्धारित किया था और हमें इस बात की प्रसन्नता है कि अपने लक्ष्य की ओर हम मजबूती से बढ़ रहें हैं। साथ ही देश में 400 पार का लक्ष्य भी पूरा होगा और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सशक्त सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी की सरकार में जहानाबाद जातीय नरसंहार और नक्सलवाद के चपेट में था लेकिन आज वही जहानाबाद सुशासन और चैमुखी विकास का उदारहण बना है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीते 18 वर्षो के दौरान नीतीश सरकार में वंचित, शोषित और कमजोर वर्ग के जीवनस्तर में व्यापक सुधार हुआ है। वर्ष 2005 के बाद बिहार में कानून का राज स्थापित हुआ, और नीतीश कुमार ने बिहार में ठप पड़े विकास की गाड़ी को गति प्रदान की है। शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचनाओं के क्षेत्र में भी बिहार ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। तेजस्वी के माता-पिता ने अपने 15 वर्षो के शासन में बिहार को कंगाल और बदहाल बना दिया था। लालू परिवार ने सरकारी खजाने को लूटकर अपने घर की तिजोरी में भरने का काम किया और आज कार्रवाई होती है तो यही लोग संविधान का रोना रोते हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.