औरंगाबाद 28 मई 2024
जिला स्वास्थ्य समितिके सौजन्य से शहर के किशोरी सिन्हा गर्ल हाई स्कूल में माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर मिथिलेश प्रसाद सिंह एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. अनवर आलम एवं विद्यालय के प्राचार्य एवं छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. तदोपरांत आहूत कार्यक्रम के दौरान विचार गोष्ठी, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ. रवि भूषण प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष 28 मई को मासिक चक्र के दौरान स्वच्छता, मासिक धर्म के महत्व एवं पहुंचे उससे जुड़े मिथकों के प्रति सहि जानकारी देकर जागरूक करने हेतु माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया जाता है।
मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को विशेष देखभाल और सफाई रखने की जरूरत होती है. सफाई सुनिश्चित नहीं होने के वजह से महिलाओं को कई प्रकार के इंफेक्शन और बीमारियों का सामना करना पड़ता है. विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस को 28 तारीख को मनाने के पीछे वजह है कि अधिकतर महिलाओं का पीरियड पांच दिन का होता है तथा मासिक धर्म आने का औसत अंतराल 28 दिन का होता है।इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चियों का उत्साह पूर्वक भाग लेना एक सकारात्मक बात है जो कार्यक्रम की सार्थकता का परिचायक है. उन्होंने छात्राओं को कहा कि मासिक धर्म में किस तरह स्वच्छता सुनिश्चित किया जाना है, कैसे खुद का ध्यान रखना है, इन बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. विचार गोष्ठी सत्र में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के अतिरिक्त शिक्षिकाओं एवं डेवलपमेंट पार्टनर के विशेषज्ञों द्वारा उदगार व्यक्त किये गए।
इस क्रम में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बेला के छात्राओं को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ वही किशोरी सिन्हा गर्ल हाई स्कूल की छात्राओं ने द्वितीय पुरस्कार तथा मध्य विद्यालय नदी घाटी कॉलोनी के छात्राओं ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया. क्विज प्रतिभागी में कुल 15 छात्राओं ने भाग लिया जिन्हें प्रतिभागिता प्रमाण पत्र, मेडल, पुस्तक एवं मोमेंटो प्रदान किया गया. इस दौरान जिला सामुदायिक उत्प्रेरक आनंद
प्रकाश, जिला योजना समन्वयक नागेंद्र कुमार केसरी, डेवलपमेंट पार्टनर पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार, विश्वास पीसीआई के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मृणाल कुमार, सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के प्रतिनिधि उर्वशी उज्जवला, निहारिका गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, दानिश अरमान उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन केंद्र पर कैटालाइजिंग चेंज के जिला प्रतिनिधि कमलेश कुमार के द्वारा किया गया।