औरंगाबाद 28 मई 2024

काराकाट लोकसभा क्षेत्र में एक जून को होने वाले मतदान को लेकर गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में मंगलवार की दोपहर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी सह भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार गायक पवन सिंह के चुनावी मैदान में पहुंचे मुख्य अतिथि भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव का पुष्पहार से भव्य स्वागत किया गया।

सभा की अध्यक्षता अशोक कुमार सिंह तथा संचालन संतोष गुप्ता ने किया। इस सभा में पहुंचे मुख्य अतिथि भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव को देखने एवं उनके चुनावी भाषण को सुनने के लिए भीषण गर्मी में भी हजारों समर्थकों की भीड़ उमड़ी रही। सुपरस्टार गायक खेसारी लाल यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के साथ एक दो गीत गाकर जनता को प्रभावित किया। उन्होंने ने कहा कि काराकाट को कोई नहीं जानता था, जबसे मेरे भाई पवन सिंह चुनावी मैदान में आए हैं तबसे काराकाट संसदीय क्षेत्र के बारे में लोग जानने लगे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह को किसी भी चीज की कमी नहीं है। लेकिन यह काराकाट संसदीय क्षेत्र को विकसित, समृद्ध तथा सशक्त बनाना चाहते हैं। इस लिए आप लोग एक जून को इनके चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर दिल्ली के संसद भवन में भेजने का काम करेंगे। इन्हें जनता की सेवा करने का मौका एक बार अवश्य देंगे। वहीं गायक पवन सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के साथ काराकाट क्षेत्र के मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने का काम पहले करेंगे। इस विशाल जनसभा को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए थानाध्यक्ष कमलेश पासवान के साथ सभी पुलिस पदाधिकारी तैनात दिखें। इस सभा में शामिल संजय सिंह, बलवंत सिंह, यशवंत सिंह,धीरज चौहान, अमन कुमार जिनियस,पंकज शर्मा,चिंटू सिंह, मुकेश सिंह सहित दर्जनों समर्थक मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.