बेगुसराय,28 मई 2024
भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदरपुर गांव में आग लगने से एक मछुआरे का झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया। घर में रखे जाल, एक साइकिल, अनाज सहित हजारों रुपये की संपत्ति जल कर स्वाहा हो गया।

आग की लपटें इतनी तेज थी कि जब तक ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया तबतक झोपड़ीनुमा घर जल गया। इसको लेकर पीड़ित दामोदरपुर निवासी अकलू सहनी के पुत्र प्रदीप सहनी ने बताया कि मैं मछुआरे का काम करता हूं, घर में करीब 50 हजार रुपये की लागत की जाल जंघा, एक साइकिल व अनाज सहित घर के अन्य सामग्री रखा हुआ था कि रविवार को रात्रि करीब 11 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं इसकी जानकारी मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि अनिल सहनी सहित दर्जनों लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित मछुआरे को सांत्वना देते हुए प्रशासन से सरकारी सहायता देने की मांग किया है।