बेगूसराय 31 मई 2024
बेगूसराय समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकरी-सह-जिला पदाधिकारी, बेगूसराय श्री रोशन कुशवाहा द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन-2024 हेतु मतगणना दिनांक 04.06.2024 की तैयारियों के संबंध में समीक्षात्मक बैठक किया गया।इस बैठक में अपर समाहर्त्ता, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, एडीएम पीजीआरओ, विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, सातों विधानसभा क्षेत्र के एआरओ एवं जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

जिला निर्वाचन पदाधिकरी-सह-जिला पदाधिकारी, बेगूसराय द्वारा कार्मिक कोषांग से संबंधित मतगणना कर्मियों की प्रतिनियुक्ति, उनके प्रशिक्षण एवं प्रवेश पत्र निर्गत करने के संबंध में कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया। सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्ति होने वाले लेखन सामग्री की उपलब्धता के संबंध में समीक्षा की गयी एवं ससमय सामग्री की उपलब्धता कराने का निदेश दिया गया। मतगणना के पश्चात् रि-सिलिंग होने वाले EVM को वज्रगृह में रखने की तैयारियों की भी समीक्षा की गयी। EVM Cell के नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतगणना के पश्चात् रि-सिलिंग किये गये EVM को स्टील बक्से में रखकर वेयर हाउस में रखवाया जायेगा।जिला निर्वाचन पदाधिकरी-सह-जिला पदाधिकारी, बेगूसराय द्वारा मजदूरों का आकलन, उपलब्धता और परिवहन हेतु आकलन करने का निदेश दिया गया। वीडियोग्ाफी एवं सीसीटीवी कैमरा हेतु उप निर्वाचन पदाधिकारी, बेगूसराय को आवश्यकतानुसार लगाने का निदेश दिया गया। विधि व्यवस्था के नोडल पदाधिकारी को मतगणना के दिन विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आदेश निर्गत करने का निदेश दिया गया।
इन सबके अलावे बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि मतगणना के दिन नियमानुसार सहज रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकरी-सह-जिला पदाधिकारी, बेगूसराय द्वारा सभी पदाधिकारियों के साथ मतगणना स्थल, बाजार समिति, बेगूसराय प्रागंण में भी तैयारियों की स्थलीय निरीक्षण किया गया।