केवटी 02 जून 2024

रनवे रामेश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर में आगामी 7 जून से 10 जून तक होने वाले चार दिवसीय पावन प्रज्ञा पुराण कथा-सह नौ कुण्डीय गायत्री यज्ञ एवं संस्कार महोत्सव को लेकर अखिल विश्व गायत्री परिवार की प्रखंड ईकाई एवं ग्रामीणों की बैठक हुई।

गायत्री परिवार के प्रखंड संयोजक अमर नाथ लाल दास की अध्यक्षता में हुई बैठक में तैयारी के विभिन्न विन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान कलश शोभा यात्रा निकालने, यज्ञशाला, पंडाल तथा संगीत प्रवचन मंच, रौशनी, साउंड तथा धार्मिक ग्रंथों का बुक सटाॅल आदि विन्दुओं पर चर्चा की गई। यज्ञ संचालन के लिए एक कमिटी के साथ साथ सभी विभागों के सुचारु से संचालन के लिए विशेष कमिटी का भी गठन किया गया। बैठक में जिला सहायक संयोजक हनुमान शरण, आशाराम सिंह, किशोर राय, चन्द्र नारायण मल्लिक, संतोष कुमार साह, जगदीर यादव, जय प्रकाश झा, कुलानन्द झा,श्याम प्रसाद गुप्ता, भिखारी यादव, मुकेश लाल दास, रौशन कुमार झा ,शेष नारायण झा तथा दिलीप कुमार झा आदि ने भाग लिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.