बरौनी/ बेगूसराय 02 जून 2024

नौ दिवसीय श्रीराम कथा सत्संग महोत्सव का शुभारंभ रविवार को रेलवे कॉलोनी गढ़हरा में हुआ।इस कार्यक्रम को लेकर काफी भक्तिमय माहौल बना हुआ है।सर्वप्रथम प्रातःकालीन कलश शोभायात्रा निकली गयी।

इसमें 101 कन्याओं ने कलश के साथ जय श्रीराम का उदघोष करते हुए न्यू कॉलोनी होते हुए काली मंदिर गढ़हरा 6 नम्बर रेलवे ढाला पहुंचे।पुनः यहाँ पूजन उपरांत जुलूस प्राचीन शिव पार्वती मंदिर परिसर पहुंचे।इस यात्रा में आनंद सत्संग आश्रम, कोलकता से पधारे प्रवचनकर्ता आचार्य वेदानंद शास्त्री ‘आनंद’ भी शामिल हुए।इस मौके पर संयोजक जीवानंद मिश्र,आरके मिश्रा,अविनाश कुमार अमर,एसके पांडे, सुमंत चौधरी,राकेश राय,नवीन पाठक,सुनील सिंह,विपिन पांडे, शशिकांत,मुकेश सिंह बबलू ,पंकज कुमार राकेश,ज्ञान प्रकाश,टीएन सिंह,चंदन कुमार,धर्मेन्द्र, रणजीत सिंह, मल्होत्रा,सत्यनारायण साह,मंटुन सिंह, पवन कुमार,आदित्य कुमार, अभय कुमार,अमन कुमार,राजेश मार्शल,वंदना मिश्रा,अर्चना सिन्हा,साक्षी, समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। संयोजक जीवानंद मिश्र ने बताया कि प्रतिदिन सायंकाल में श्रीराम के जीवन आधारित प्रवचन व भजन सुनकर लोग आंनदित होंगे।लोगों ने कहा कि धर्म के रास्ते ही चलकर जीवन सुखमय हो सकता है।
संध्या कालीन सत्र में कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर रेल डीएसपी बरौनी गौरव पांडे,पूर्व डीएसपी सुनील सिंह,पूर्व विधायक ललन कुंवर ,गढ़हरा आरपीएफ इंस्पेक्टर सुनील पांडे,गढ़हरा थानाध्यक्ष सुमंत चौधरी आदि मौजूद थे। मंच संचालन रणजीत सिंह ने किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed