नवादा, 09 दिसंबर 2022

जिलाधिकारी उदिता सिंह एवं दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से नगर भवन में अपने कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर युवा उत्सव के द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। इसके पूर्व जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी सदर को पौधे देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत के माध्यम से किया गया ,जिसमें स्थानीय कलाकारों ने स्वागत गीत से उपस्थित दर्शकों और अधिकारियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

निबंधित कलाकारों के द्वारा हारमोनियम वादन, शास्त्रीय गायन ,एकल समूह गायन , लोकगीत, सुगम संगीत, एकांकी नाटक आदि का प्रदर्शन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए कलाकारों का चयन किया गया।

शनिवार 10 दिसंबर को भी सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कलाकारों का ऑडिशन कराया जाएगा । कार्यक्रम का संचालन श्रवन कुमार वर्णवाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रशांत अभिषेक अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी , प्रियंका सिन्हा स्थापना प्रभारी ,सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ , अमू अमला एसडीसी के साथ-साथ कई अधिकारी कलाकार और विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.