कानपुर , 09 दिसंबर 2022

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर को 387.59 करोड़ रुपए की योजनाओं का तोहफा दिया।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार कानपुर समेत प्रदेश के विकास की प्रतिबद्धता के लिए काम कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम कानपुर का छवि बदलने के लिए प्रयासरत हैं। इसके लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास सुनिश्चित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कानपुर के वीएसएसडी कॉलेज ग्राउंड में प्रबुद्धजन सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए यह बातें कही। मुख्यमंत्री योगी शिलान्यास और लोकार्पण के रूप में निकाय चुनाव से पहले कानपुर को 387.59 करोड़ रुपए की योजनाओं का तोहफा दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 388 करोड़ रुपए की 272 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम कानपुर का छवि बदलने के लिए प्रयासरत हैं। इसके लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। नमामि गंगे, मेट्रो रेल, डिफेंस कॉरीडोर, स्मार्ट सिटी आदि से कानपुर को बदला जा रहा है।

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कानपुर कभी उत्तर भारत के मैनचेस्टर के रूप में विख्यात था। अपने उद्योगों के बदौलत अलग पहचान रखता था, जो देशभर के नौजवानों के लिए रोजगार मुहैया कराता था। लेकिन 70-80 के दशक में कुछ लोगों की बदौलत देश के पांच बड़े महानगरों में गिना जाने वाला कानपुर अराजकता और अव्यवस्था का शिकार हो गया।

उन्होंने कहा कि यही नहीं, आम जनमानस की सुविधाओं को देखते हुए शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। निवेशकों के परिश्रम और पुरुषार्थ से शहर स्मार्ट हो रहे हैं। इस प्रबुद्धजन सम्मेलन समारोह में सबसे पहले सीएम ने मंच पर छात्र अभिनव और आर्य और बाद में प्रबुद्ध वर्ग से डॉक्टर, उद्यमी, शिक्षक समेत 51 लोगों को भी सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में कानपुर को 387.59 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देने वाले मुख्य मंत्री योगी ने पालिका स्टेडियम में बने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कारगिल पार्क में बोटिंग समेत 174.12 करोड़ की डेढ़ सौ परियोजनाओं का लोकार्पण और 213.47 करोड़ की 122 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इस दौरान गोद भराई और अन्नाप्रासन के लिए सीएम ने किट भी दी। साथ ही आयुषी, शिविका और जया का अन्नप्राशन भी किया। यहां रोशनी और रुकमणी की गोद भराई, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का वीडियो लांच और कानपुर स्मार्ट सिटी की कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया गया। समारोह को मेयर प्रमिला पांडेय, सांसद सत्यदेव पचौरी ,देवेंद्र सिंह भोले ने भी सम्बोधित किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.