पटना 27 जून 2024
बिहार एक्युप्रेशर योग काॅलेज परिसर में एक्युप्रेशर पखवाड़ा का उद्घाटन राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एक्युप्रेशर महागुरू डा. सर्वदेव प्रसाद गुप्त द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। डा. गुप्त ने सभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि एक्युप्रेशर चिकित्सा मे त्वरित लाभ मिलता है, दर्द से सम्बंधित रोगों के साथ ही कई कठिन माने जाने वाले रोग जैसे डायबिटिज, ब्लडप्रेशर, लकवा या इन्डोक्राइन ग्लैन्ड जनित रोगों की भी चिकित्सा सरलता एवं सफलतापूर्वक की जाती है।
ज्ञात्वय हो कि बिहार एक्युप्रेशर योग काॅलेज, स्वास्थ्य जागरूकता मिशन एवं इण्डियन काउन्सिल ऑफ एक्युप्रेशर योग के संयुक्त तत्वावधान में पाचवीं बार देश के बारह राज्यों मे एक्युप्रेशर पखवाड़ा में सैकड़ों संस्थानों एवं चिकित्सकों के सहयोग से 27 जून से 11 जुलाई के बीच हजारों निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा।
पखवाड़ा संयोजक डा. अजय प्रकाश ने सभा को संचालित करते हुए कहा कि इस वर्ष डायबिटिज, ब्लडप्रेशर थीम के साथ कमर दर्द, घुटना दर्द, गर्दन दर्द, सायटिका, लकवा, गठिया, रोगों की चिकित्सा का कार्य एक्युप्रेशर पखवाड़ा के अन्तर्गत मुख्य रूप से किया जायेगा। बिहार सहित झारखंड, पं. बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, उड़िसा, आसाम,पंजाब आदि राज्यों में लाखों रोगी लाभ लेंगे। पटना जिला में भी अठारह चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। सभी शिविर आयोजनकर्त्ता को 12 जुलाई को अधिवेशन भवन, ओल्ड सेक्रेटेरियट कैम्पस, पटना में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एक्युप्रेशर, एक्युपंक्चर सम्मेलन में सम्मानित किया जायेगा।
बीएवाईसी माइक्रोबायलाॅजी विभाग एचओडी डा. हरेराम राॅय ने सम्बोधित करते हुए विभिन्न रोगों में एक्युप्रेशर चिकित्सा के महत्त्व को बताया।
सभा को कोषाध्यक्ष वीणा प्रकाश, डा. रत्नेश गुप्ता, डा. अजय उपल, डा. सुरेन्द्र कुमार, डा उपेन्द्र नायक आदि चिकित्सक ने सम्बोधित किया।
जितेन्द्र कुमार, श्रुति कुमारी, सर्व प्रकाश, आदित्य प्रकाश, अभव्या, सोनी कुमारी, डा. प्रीति पोद्दार, शाम्भवी प्रकाश, शबनम अंसारी, नाशरीन, प्रीति कुमारी, डा. मो. फैयाजउद्दीन, डा. काजल, डा. विकास पंडित, डा. अंजली, डा. राघवेन्द्र गर्ग, कृष्णा मुरारी प्रसाद, उषा कुमारी, डा. भगवान तिवारी, डा. रंजना, डा. संजय पोद्दार, डा. धर्मेन्द्र कुमार आदि का सहयोग सराहनीय रहा।