गोड्डा,10 दिसंबर 2022

गोड्डा-राजेंद्रनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस का आज 10 दिसंबर को उद्घाटन किया गया। शनिवार को गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे, गोड्डा के विधायक अमित कुमार मंडल और मालदा डिवीज़न के डीआरएम विकाश चौबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । के शुरू हो जाने से अब गोड्डा से पटना जाना आसान हो गया है। अब यहाँ के यात्रियों को गोड्डा से पटना आने जाने में बड़ी सुहूलियत होगी। इससे पहले यात्रियों को गोड्डा से पटना आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इससे पहले गोड्डा रेलवे स्टेशन झारखंड की राजधानी रांची, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (हावड़ा स्टेशन) व देश की राजधानी दिल्ली से जुड़ चुका है।

हालाँकि शनिवार को गोड्डा-राजेंद्रनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस का इनॉगरल रन किया गया है। बताया जा रहा है कि इस साप्ताहिक ट्रेन का संचालन 16 दिसंबर से हर शुक्रवार को राजेन्द्रनगर से और शनिवार 17 दिसंबर से गोड्डा से नियमित रूप से किया जायेगा। राजेन्द्रनगर-गोड्डा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13230 राजेंद्र नगर से 22.15 बजे रवाना होगा और दूसरे दिन 6.25 बजे गोड्डा पहुंचेगी। जबकि गाड़ी संख्या 13229 गोड्डा-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस गोड्डा से 7.25 बजे रवाना होगी और उसी दिन 16.05 बजे राजेन्द्रनगर पहुंचेगी।

राजेंद्रनगर से गोड्डा के बीच यह गाड़ी बख्तियारपुर, हाथीदह, किउल, अभयपुर, जमालपुर, बरियारपुर, सुलतानगंज, भागलपुर, धौनी, बराहाट, मंदारहिल, हंसडीहा, पोड़ैयाहाट स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में भी अन्य ट्रेनों की ही तरह जनरल ,स्लीपर ,एसी 3 ,एसी 2 और एसपी 1 श्रेणी की बोगियों की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गोड्डा से राजेंद्रनगर तक का किराया जनरल में 130 रुपये, स्लीपर में 220 रुपये, एसी 3 टीयर में 585, एसी 2 टीयर में 830 और एसपी 1 टीयर में 1375 रुपये है। डीआरएम विकाश चौबे ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि इस स्टेशन के शुरू होने के बाद यह 11वीं ट्रेन है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.