पटना, 29 जुलाई 2024

बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि प्रशांत किशोर की राजनीतिक विश्वसनीयता का कोई ठौर-ठीकाना नहीं है। वे विगत एक वर्ष से कथित पद यात्रा के नाम पर प्रदेश की जनता को गुमराह करने की कोशिश में पूरी ताकत से जुटे हुए हैं लेकिन अब तक उन्हें सिर्फ निराशा हाथ लगी है।

उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार की होशियार जनता प्रशांत किशोर की हवा हवाई राजनीति के झांसे और उनके बहकावे में कभी नहीं आएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास और जन समस्याओं के निवारण को लेकर प्रशांत किशोर के पास कोई विजन नहीं है। वे केवल अपने लक्षेदार और लुभावने भाषणों से आम जनता की आँखों में धूल झोंकना चाहते हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार की जनता का अटूट विश्वास माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कायम है। छल, प्रपंच और झूठ के सहारे इस विश्वास की बुनियाद को कमजोर करने का कुंचित प्रयास कभी कामयाब नहीं होगा। नीतीश कुमार ने बातौर मुख्यमंत्री बीते 19 वर्षों में विकास और सुशासन की लंबी लकीर खींची है। नीतीश सरकार का विकास कार्य खुली आँखों से प्रदेश के हर गांवों एवं टोलों में दिखाई देता है।

उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्ष के साथ-साथ प्रशांत किशोर की राजनीति को भी करारा झटका लगेगा। प्रदेश की जनता एनडीए गठबंधन के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और इसका मजबूत प्रमाण लोकसभा चुनाव के परिणाम में भी दिख गया। साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में दो-तिहाई से अधिक बहुमत के साथ पुनः बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed