पटना 29 जुलाई 2024

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की विस्तारित बैठक 31 जुलाई, बुधवार को पटना में होगी। रालोजपा के राज्य कार्यालय में होने वाली इस बैठक में रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस शामिल होगें। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि पार्टी की इस विस्तारित बैठक में प्रदेश के सभी पदाधिकारियों, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों, सभी जिला अध्यक्षों के साथ ही राज्य भर के पार्टी के सभी प्रखंड अध्यक्षों को बुलाया गया है। बुधवार को होनेवाली इस महत्वपूर्ण बैठक में दलित सेना के भी राज्य कार्यसमिति के सभी पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष शामिल होगें।

बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज पासवान पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, पूर्व सांसद चंदन सिंह, विधान पार्षद भूषण कुमार एवं पूर्व सांसद, पूर्व विधायक सहित सभी वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहेगें। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि बैठक में पार्टी के संगठन को राज्य में व्यापक रूप से विस्तार देने प्रखण्ड से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी को और भी धारदार बनाने तथा पार्टी के आगामी रणनीति के रूपरेखा के लिए भी आवश्यक विस्तारपूर्वक चर्चा की जायेगी साथ ही मुख्य रूप से 2025 में राज्य विधानसभा के होनेवाला चुनाव को लेकर भी पशुपति कुमार पारस के द्वारा पार्टीजनों के साथ रणनीति तैयार की जायेगी और पार्टी पदाधिकारियों को बैठक में 2025 में पार्टी के द्वारा मजबुती से चुनाव लड़ने को लेकर चुनावी तैयारियों में जुट जाने को राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा निर्देशित किया जायेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.