पटना 01 अगस्त 2024

सीबीआई ने भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी, 201, 409, 380, 411, 420 एवं 109 के तहत 13 आरोपी व्यक्तियों यथा नीतीश कुमार, अमित आनंद, सिकंदर यादवेंदु, आशुतोष कुमार-1, रोशन कुमार, मनीष प्रकाश, आशुतोष कुमार-2, अखिलेश कुमार, अवधेश कुमार, अनुराग यादव, अभिषेक कुमार, शिवनंदन कुमार एवं आयुष राज के विरुद्ध दिनाँक 01.08.2024 को पहला आरोप पत्र दायर किया।

याद रहे कि यह मामला शुरू में शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन, पटना में दिनाँक 05.05.2024 को दर्ज किया गया था एवं बाद में दिनाँक 23.06.2024 को सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया था। आरोपियों के विरुद्ध सबूत इकट्ठा करने के लिए सीबीआई ने उन्नत फोरेंसिक तकनीकों, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी, सीसीटीवी फुटेज, टॉवर लोकेशन विश्लेषण आदि का उपयोग किया है।

सीबीआई अन्य आरोपियों/संदिग्धों के विरुद्ध एवं मामले के अन्य पहलुओं पर आगे की जांच जारी रखे हुए है। कई अन्य आरोपी पहले से ही पुलिस/न्यायिक हिरासत में हैं। जैसे ही इन आरोपियों/संदिग्धों के विरुद्ध आगे की जांच पूरी हो जाएगी, पूरक आरोप पत्र दायर किया/किए जाएंगे। सीबीआई ने इस मामले में अब तक 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 15 बिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं एवं 58 स्थानों पर तलाशी ली गई है।

इस मामले में दिन प्रतिदिन आधार पर जाँच जारी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed