पटना 01 अगस्त 2024
बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दिल्ली में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री,ग्रामीण विकास,शिवराज सिंह से उनके कार्यालय कक्ष में जाकर मुलाकात की। अपने औपचारिक मुलाकात के क्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने केंद्रीय मंत्री,ग्रामीण विकास,शिवराज सिंह से विभाग से संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में कई मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा।
प्रधानमंत्री आवास योजना
अपने मांग पत्र में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)योजना में बिहार के लिए 6 लाख आवास देने का लक्ष्य निर्धारित करने का अनुरोध किया। वित्तीय वर्ष 2018 – 19 में राज्य में एससी /एस टी कोटे का सर्वेक्षण हुआ था तथा पांच वर्ष होने के कारण छूटे परिवारों के लिए फिर से सर्वेक्षण करने का अनुरोध किया।
इंदिरा आवास योजना
उन्होंने इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने हेतु केन्द्रांश मद की राशि की जल्द से जल्द प्रतिपूर्ति करने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभुकों को मनरेगा के अभिसरण से सामान्य जिलों में 90 मानव दिवस तथा आई ए पी जिलों में 95 मानव दिवस के समतुल्य मजदूरी भुगतान करने का प्रावधान शामिल करने का अनुरोध किया।
मनरेगा
1. किसानों के निजी जमीन पर कृषि कार्यों यथा धान की रोपनी (खरीफ ) के साथ रवि फसल आदि को मनरेगा के तहत अनुमन्य कार्यों की श्रेणी में शामिल करने का अनुरोध।
2. पंचायत सरकार भवन /समाज कल्याण विभाग के अभिसरण से शिशुओं के लिए निर्मित आंगनवाड़ी केंद्रों /राज्य के प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र /अतिरिक्त प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्रों के परिसर की सुरक्षा हेतु चहारदीवारी निर्माण मनरेगा योजना से करने का अनुरोध।
3. मनरेगा में मजदूरी दर बढ़ने का अनुरोध।
4. मनरेगा में बकाये राशि के भुगतान का अनुरोध।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी (रूबर्न मिशन )
वित्तीय वर्ष 2015 – 16 में ही मिले लक्ष्य को पूरा हो जाने के कारण नए 13 कलस्टर का चयन करने सम्बन्धी अनुरोध।
मुलाकात के क्रम में माननीय केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री श्रवण कुमार ,माननीय मंत्री ,ग्रामीण विकास विभाग ,बिहार सरकार एवं बिहार की जनता के हित में सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया है।