पटना, 28 अगस्त 2024

बिहार जद(यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की राजनीति भ्रष्टाचार की नींव पर खड़ी है। यह बात किसी से छिपी हुई नहीं है कि सत्ता में रहते हुए ट्रांसफर-पोस्टिंग और सरकारी नौकरी के नाम पर उनके माता-पिता ने अवैध अकूत संपत्ति बनाई थी इसलिए आज पूरा परिवार जांच एजेंसियों के रडार पर है और कोर्ट-कचहरी का चक्कर लगा रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार जैसे गंभीर विषयों पर बयानबाजी करने से पहले तेजस्वी यादव को अपने परिवार का काला चिट्ठा पलटकर देखना चाहिए, इससे उन्हें भ्रष्टाचार के काले कारनामों की जानकारी मिलेगी।

उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिंदुस्तान की राजनीति में सादगी और ईमानदारी का मिसाल कायम किया है, लंबे अरसे तक सत्ता में रहने के बावजूद भी हमारे नेता के दामन तक कभी भ्रष्टाचार का एक छींटा नहीं आया। वहीं दूसरी ओर लालू परिवार पूरे देश में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा प्रतीक है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विगत 19 वर्षों से लोक कल्याण के लिए काम कर रही है, प्रदेश को विकसित बनाना और गरीबों के जीवन स्तर में सुधार नीतीश सरकार की प्राथमिकता है।

उमेश सिंह कुशवाहा ने तंज कसते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव बड़बोलेपन के शिकार हो गए हैं, प्रदेश की जनता भी उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेती है। खोखले और आधारहीन बयानों से नेता प्रतिपक्ष को कोई लाभ नहीं होने वाला है। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बेलगाम अपराध और बेहिसाब भ्रष्टाचार लालू-राबड़ी के शासनकाल की पहचान रही है, बिहार की जनता पुनः जंगलराज के उस काले दौर में वापस नहीं जाना चाहती है। भ्रष्टाचार में आँकठ डूबे विकास विरोधी ताकतों का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होने वाला है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.