नवादा,26 दिसंबर 2022

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। कोरोना से निपटने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। सिविल सर्जन निर्मला कुमारी ने सदर अस्पताल परिसर में तैयार कोरोना वार्ड, वेंटिलेटर वार्ड का निरीक्षण किया।

52 बेड का कोरोना वार्ड : सदर अस्पताल परिसर के रैन बसेरा में 42 बेड और नशा मुक्ति केंद्र में 10 बेड का कोरोना वार्ड बनाया गया है। जिसमें 6 बेड पर वेंटीलेटर की व्यवस्था की गई है। वहीं ऑक्सीजन प्लांट सही तरीके से काम कर रहा है और अस्पताल के सभी बेडों तक पाइप लाइन से ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। कोरोना को लेकर डॉक्टर की ड्यूटी भी बांट दी गई है और कोरोना जांच का दायरा भी बढ़ा दिया गया है। अस्पताल आने वाले सभी मरीजों का कोरोना जांच के बाद ही इलाज आरंभ कर दिया गया है।
स्टेशन परिसर में कोरोना जांच शिविर लगाया जा रहा है। जैसे ही पॉजिटिव केस सामने आने लगेगी, उसके बाद जिले के तमाम जगहों पर जांच किया जाएगा। पीएचससी स्तर के पदाधिकारियों को भी कई निर्देश दिया गया है कि 5-5 बेड का कोरोना वार्ड बनाकर तैयार रखे।

कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक : अस्पताल उपाधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट को ले तैयारी पूरी कर ली गई है। फिलहाल 6 वेंटीलेटर, 95 ऑक्सीजन कांस्ट्रेटर और 200 से ऊपर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि फिलहाल जिले में एक भी एक्टिव केस नहीं है। वहीं जितने भी मरीज सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचते हैं, उनका सबसे पहले कोरोना जांच कराया जाता है, उसके बाद इलाज करने के निर्देश दिए गए हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed