पूर्व वार्ड पार्षद पर किया हमला, गंभीर हालत में चल रहा इलाज

नवादा,26 दिसंबर 2022

नगर निकाय चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद के पुत्र पर पूर्व वार्ड पार्षद पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है, जिससे पूर्व वार्ड पार्षद गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया।

पोस्टमार्टम रोड का है मामला : मामला नवादा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 पोस्टमार्टम रोड का है। जख्मी पूर्व वार्ड पार्षद की पहचान पोस्टमार्टम रोड निवासी रामविलास यादव के पुत्र बब्लू कुमार यादव के रूप में की गयी है। जख्मी बब्लू यादव ने बताया कि वार्ड नंबर 15 से लक्ष्मीनिया देवी के चुनाव जीतने के बाद उसका पुत्र बिल्लू चौधरी का मनोबल बढ़ गया है और पूरे वार्ड में गुंडागर्दी शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि देर रात बिल्लू चौधरी और उसके साथ रहे लोग मोहल्ले में एक घर के पास बैठकर गांजा पी रहा था। घर के पास गांजा पीने से मना किया तो बिल्लू चौधरी कहने लगा कि तुम मना करने वाले कौन होते हो , इस वार्ड का नेता हम हैं, तुम नहीं।

उसके बाद बिल्लू चौधरी और उसके साथ रहे 15-20 लोग मेरे साथ मारपीट करने लगे। इसी बीच बिल्लू चौधरी ने फायरिंग किया, लेकिन मैं बच गया। उसके बाद आसपास के लोग मुझे बचाने के लिए दौड़े, जिसके बाद वे लोग फायरिंग करते फरार हो गए। घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
इस बात पुलिस का कहना है कि कोई फायरिंग नहीं हुई है। मारपीट की घटना हुई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed