पटना 01 अक्टूबर 2024

डेंगू मच्छरों की रोकथाम के लिए मंगलवार को माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर सूबे के माननीय स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय एवं माननीय नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री नितिन नबीन ने फॉगिंग व एंटी लार्वा के छिड़काव हेतु 500 टीम का फ्लैग ऑफ गांधी मैदान पटना से किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री पांडेय ने बताया कि राज्य में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए विभाग तत्परता से कार्यरत है। स्वास्थ्य महकमा की ओर से जहां इस बीमारी की रोकथाम हेतु समुचित ईलाज की व्यवस्था की गयी है। वहीं फॉगिंग के जरिए इसकी रोकथाम पर विशेष ध्यान दे रही है। राज्य के अस्पतालों में डेंगू के लिए अलग बेड आरक्षित किए गए हैं। वहीं अस्पतालों में प्लेटलेट्स की भी पूरी यवस्था है।

श्री पांडेय ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हमेशा स्वच्छता अपनाने की अपील करते हैं। स्वच्छ रहकर भी डेंगू पर लगाम लगायी जा सकती है। उन्होंने आगे कहा कि इस बीमारी की मुख्य वजह मच्छर होती है। उसी क्रम में छिड़काव टीमों की रवानगी की गयी है, ताकि मच्छरों के प्रकोप पर समुचित नियंत्रण पा लिया जाए। इस हेतु तकनीकी मैलाथियान 11 हजार 500 किलो एवं 1 हजार 900 लीटर एंटी लार्वा (टेमेफोस) स्टॉक में उपलब्ध हैं। पटना नगर निगम में पदस्थापित 3 डॉक्टर तथा अंचल में पदस्थापित सहायक लोक स्वच्छता व अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी के निरीक्षण में और डेडिकेटेड टीम की निगरानी में केमिकल मिक्सिंग, लोडिंग, फॉगिंग व छिड़काव कार्य कराया जा रहा है।

नगर विकास एवं आवस मंत्री श्री नितिन नबीन ने बताया कि पटना महानगर में डेंगू की रोकथाम के लिए विशेष अभियान का आगाज किया गया। नगर निगम पूरे लगन से फॉगिंग कार्य में लग गया है। विभिन्न अंचलों व वार्डों समेत अलग- अलग मुहल्लों में दवा छिड़काव प्राथमिकता से किए जा रहे हैं। जहां कहीं हमें सूचना मिलती है कि उस इलाके में प्रकोप बढ़ गया है तो हम वहां प्राथमिकता से एंटी लार्वा का छिड़काव करते हैं। दक्ष एवं अनुभवी टीम इस कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.