पटना 01 अक्टूबर 2024
मंगलवार को AIC बिहार विद्यापीठ ने देशरत्न राजेंद्र प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सहयोग से एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन 03:00 बजे से 04:00 बजे तक किया गया, जिसमें प्रमुख अतिथि के रूप में विजॉय प्रकाश (IAS, सेवानिवृत्त), प्रमोद के. कर्ण (COO), पूनम वर्मा (प्राचार्या, DRPSPM) तथा शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत शपथ ग्रहण से हुई, जहां प्रेरणा पायल ने स्वच्छता के संदर्भ में सभी को शपथ दिलाई। इसके पश्चात, सभी उपस्थित सदस्यों ने मिलकर बिहार विद्यापीठ के कैंपस में सफाई अभियान चलाया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वच्छ भारत अभियान को सशक्त करना था।
इस अवसर पर, विजॉय प्रकाश ने स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह न केवल हमारी जिम्मेदारी है बल्कि यह हमारे जीवन का अभिन्न अंग होना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद मिलती है।
प्रमुख बिंदु:
- AIC बिहार विद्यापीठ और देशरत्न राजेंद्र प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सहयोग से आयोजित।
- प्रमुख अतिथि: श्री विजॉय प्रकाश (IAS, सेवानिवृत्त), श्री प्रमोद के. कर्ण (COO), श्रीमती पूनम वर्मा (प्राचार्या, DRPSPM)।
- प्रेरणा पायल द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया।
- सफाई अभियान के माध्यम से बिहार विद्यापीठ कैंपस को स्वच्छ किया गया।
इस अवसर पर बिहार विद्यापीठ के सचिव, डॉ राणा अवधेश भा प्र से सेनि, वित्त मंत्री श्री विवेक रंजन, निदेशक, श्यामानंद चौधरी, निदेशक, डॉ नीरज सिन्हा, सहायक सचिव अवधेश के नारायण, सहित गणमान्य व्यक्तियों ने स्वच्छता शपथग्रहण समारोह के बाद सामूहिक सफाई का कारण सेवा किया। यह कार्यक्रम समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था और इससे जुड़ी टीम को भविष्य में भी ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरित किया गया।