पटना 02 अक्टूबर 2024

भारतीय खाद्य निगमए क्षेत्रीय कार्यालयए पटना और मण्डल कार्यालयए पटना ने संयुक्त रूप से गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती समारोह काआयोजन दीघाघाट, पटना स्थित मण्डल कार्यालय के प्रांगण में 9:00 बजे प्रातः किया।
आज गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर भारतीय खाद्य निगमए क्षेत्रीय कार्यालयए पटना के महाप्रबंधक;बिहार क्षेत्रद्ध श्री अमित भूषण के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के फोटो पर माल्यार्पण किया एवं पुष्प अर्पित किए।

इस अवसर पर अमित भूषण द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की भूमिका एवं अहम योगदान के बारे में उपस्थित लोगों को बताया । यह भी कहा कि गांधी जयंती यह याद दिलाती है कि उनके विचारों और दिखाए गए मार्ग को अपनाकर जीवन में सब कुछ हासिल किया जा सकता है। उन्होंने सभी से अपने जीवन में अहिंसा का मार्ग अपनाने का आह्वान किया और बताया कि संयुक्त राष्ट्र इस दिन को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाता है।

इस अवसर पर आनन्द कुमारए उप महाप्रबंधक ;(विधि ) कुमार अभिषेक मंडल प्रबंधकए पटना के सी बैरवा स म प्र ;( गु नि ) विजय कुमारए स म प्र ;( गु नि ) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी / कर्मचारियों ने गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के फोटो पर पुष्प अर्पित किए।

साथ ही स्वच्छता ही सेवा अभियान दिनांक 14/09/2024 से 02/10/2024 तक श्स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छताश् की थीम मनाने के अंतिम दिन महाप्रबंधक;बिहार क्षेत्रद्ध महोदय अमित भूषण एवं उपस्थित अधिकारियोंध्कर्मचारियों ने गोदाम परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें सभी लोगों ने भाग लिया और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.