पटना 02 अक्टूबर 2024
बिहार विद्यापीठ (राष्ट्रीय विश्वविद्यालय) के संस्थापक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 156 वें जन्मोत्सव तथा भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के 121 वें जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर देशरत्न सभागार में 12.30 बजे अपराह्न प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ।
प्रार्थना सभा में बिहार विद्यापीठ के अध्यक्ष विजय प्रकाश भा. प्र .से.(से.नि.),निदेशक श्यामानंद चौधरी, निदेशक, डॉ धीरज सिन्हा, प्राचार्य डॉ पूनम वर्मा, सहायक मंत्री उर्मिला कुमारी, अवधेश के नारायण सहित सभी पदाधिकारियों ,प्राध्यापकों एवं कर्मियों ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के देश के प्रति महती योगदान को स्मरण करते हुए प्रार्थना सभा को सफल बनाया।
डॉ मृदुला प्रकाश निदेशक शिक्षा संस्कृति एवं संग्रहालय के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्रशिक्षुओ ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के प्रिय भजन का सामूहिक गायन किया।