पटना 4 अक्टूबर 2024

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने सभी कोर्सेज के लिए अब 15 अक्टूबर एक कर सकते हैं आवेदन
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने सभी कोर्सेज में नामांकन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख में एक बार फिर बदलाव किया है।

इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय पटना में क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिलाष नायक ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया की पहले इग्नू के सभी कोर्सेस के जुलाई शेशन 2024 लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर से बढ़ा कर 15 अक्टूबर कर दिया गया है।

अब इग्नू के सभी कार्यक्रमों और ODL पाठ्यक्रमों के लिए छात्र 15 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। श्री अभिलाष नायक ने इस सम्बन्ध में एक प्रेस नोट जार कर बताय कि इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने छात्रों कि सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि में बदलाव किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.