पटना 05 अक्टूबर 2024
नागाबाबा ठाकुरबाड़ी में निरंजन लाल व्यास के नेतृत्व में 10 दिवसीय रामलीला का मंचन हो रहा है। शनिवार को रामलीला के तीसरे दिन श्री दशहरा कमेटी ट्रस्ट द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्रवण कुमार जी, महापौर पटना सीता साहू, उपमहापौर रेशमा देवी चंद्रवंशी एवं अन्य ने किया। इसके बाद आरती की गई। दीप प्रज्ज्वलन के बाद माननीय मंत्रीजी ने कहा कि दशहरा असत्य पर सत्य की विजय का त्योहार है। यह हमें संदेश देता है कि हम आपस मे प्रेम और भाईचारा बनाये रखें।

श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट की ओर से आयोजित रामलीला के तीसरे दिन का आयोजन हुआ। तीसरे दिन भगवान विश्वामित्र के द्वारा छोटे भाई लक्ष्मण को लेकर जनकपुर के लिए प्रस्थान किये। अहिल्या को देखकर विश्वामित्र से पूछते हैं प्रभु यह स्त्री रूप में पाषाण कैसे हैं। तब विस्तारपुर्वक योग दृष्टि के द्वारा विश्वामित्र जी भगवान राघवेंद्र को अहिल्या का चरित्र दिखाते हैं। अहिल्या के साथ इस प्रकार से देवराज इंद्र छल करते हैं। अहिल्या को गौतम श्री श्राप देते हैं कि तू पति को नहीं पहचान सकी। तूने अनर्थ किया है मैं तूझे ये श्राप देता हूं कि पाषाण हो जा। और उधर देवराज इंद्र को भी श्राप देते हैं कि तेरे शरीर में ऐसे अनेको छिद्र हो जाएंगे ।ऐसा ही हुआ देवराज इंद्र के शरीर में अनेको छिद्र हो गएऔर अहिल्या पाषाण हो गई। पुत्री अंजनी को भी श्राप दिया कि तू नहीं पहचान सकी पुत्री मैं तुझे श्राप देता हूं तेरे उदर से एक पुत्र होगा।

सभी ने उनके चरण पकड़ लिए। गौतम ऋषि ने उनके उद्धार का उपाय बताया। देवराज को बताया कि तू जिस समय भगवान जनकपुर में जाकर के भगवान शंकर के आवाज से तेरे शरीर के छिद्र नेत्र हो जाएंगे। और उन नेत्रों से तुम ब्रह्म का दर्शन करेगा। अहिल्या को भी उद्धार का उपाया बताया। जिस समय भगवान जनकपुर के लिए आएंगे तो रास्ते में तुम्हें देखकर के विश्वामित्र से पूछेंगे उस समय विश्वा मित्र जी आदेश करेंगे कि राम अपने चरणों की रज दीजिए। प्रभु ने अपने चरणों का रज देते हुए अहिल्या का उद्धार किया। रज के लगते ही अहिल्या फिर से उसी रूप में आ गई। गौतम की पत्नी अहिल्या का उद्धार करते हुए प्रभु जनक की अमराई में विश्राम करेंगे।

एम पी जैन ने बताया कि आज के आयोजन में अध्यक्ष अरुण कुमार, संयोजक मुकेशनंदन, सह संयोजक राकेश कुमार, चेयरमैन कमल नोपानी, रामलीला संयोजक प्रिंस कुमार राजु, आशु गुप्ता, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, अमित चंद्रा, राजेश बजाज, संजय वर्णवाल सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहे।
