बिहटा,पटना , 21 अक्टूबर 2022
शुक्रवार को बिहटा थानाक्षेत्र के कृष्णा नगर में एक निजी स्कूल की संचालिका सह शिक्षका के साथ मारपीट,एवं छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है.पीड़िता शिक्षका ने लिखित शिकायत थाने में देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
पीड़िता शिक्षका सुषमा कुमारी ने बताया कि बीते गुरुवार को अपने स्कूल के ऑफिस में अकेले बैठ कर स्कूल का कार्य कर रही थी.इसी दौरान कृष्ना नगर के ही निवासी राकेश सिंह एवं मुकेश सिंह हमे अकेले देखकर हमारे ऑफिस में घुस गये और हमारे साथ बतमीजी करते हुए हमारे साथ छेड़खानी करने लगा.जिसका विरोध करने पर राकेश सिंह ने बाल खींच कर लात मुक्का से मारने लगा और मुकेश सिंह ने लाती से छाती एवं कंधा पर मारने लगा.जिसमें नाक से खून निकलने लगा संयोग से ठीक उसी समय हमारे पति भी आ गये.तो दोंनो ने हमारे पति के साथ भी मारपीट करने लगा.और जाते-जाते धमकी देते हुए गया कि अगर केस करोगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता शिक्षिका के तरफ से थाने में आवेदन दिया गया है जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है