मसौढ़ी,पटना , 21 अक्टूबर 2022

दिल्ली सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को दीपावली के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस मौके पर प्राचार्य रणधीर रंजन ने कहा कि दीपों का पर्व हर्ष एवं उल्लास का पर्व है।दीपक की तरह हमें भी अपने जीवन में कुरीतियों का नाश कर समाज को रोशन करने का काम करना चाहिए।आपसी तालमेल के साथ त्योहारों का महत्व और भी बढ़ जाता है। दीपावली के महत्व के बारे में बच्चों को जानकारी देते हुए बताया रावण के वध के बाद श्री राम के अयोध्या लौटने पर मनाया गया उत्सव दीपावली के रूप में सबके जीवन में खुशहाली के साथ ही प्रकाश बिखेरने का काम करता है। स्कूल शिक्षक सुप्रिया मैम ने बच्चों को दीपावली उत्सव आयोजन के दौरान सभी बच्चों को प्रदूषण रहित दिवाली मनाने का संदेश दिया और इस अवसर पर एक दीप शहीदों के नाम अपने घरों में रखने का आग्रह किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेक्रेटरी ,उपप्राचार्य शनि ,शिक्षक सोनू सुबोध रौशन अमित कुमार गिरी सर अनकेश रबिश , मुकुल सुमीत अभिनव शिक्षिका बबीता संगीता सुप्रिया पुजा अनीता प्रिति ममता शीवाजी हाउस कैप्टन सुहानी सिंह प्रेम कुमार रमन हाउस कैप्टन पलक शर्मा आशीष कुमार अशोका हाउस कैप्टन तेजशबी कुमारी अतुल कुमार टाइगोर हाउस कैप्टन गौतम कुमार मुस्कान कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.