पटना 24 नवंबर 2024

श्री शक्तिधाम सेवा समिति के मुख्य संस्थापक अमर अग्रवाल ने बताया कि मंगसीर बदी नवमी महोत्सव 2024 के तीसरे दिन आज सुबह साढ़े छह बजे से दादीजी की विशेष मंगला आरती की गयी तथा उसके बाद दिन भर जात एवं पूजन चलता रहा ।

महिलायें राजस्थानी वेश भूषा में सज धजकर आरती गा रहीं थीं –
“देखो प्यारी चम-चम करती दादीजी की चुनड़ी
झिलमिल झिलमिल तारा चमके दादीजी की चुनड़ी”
“हाथ जोड़ अर्जी करूँ , सुन जगदम्बे मात !
सकल मनोरथ सार दे , भक्त जनों के काज !!”
इस अवसर पर आज दादी जी का विशेष श्रृंगार किया गया। विशेष मंगला आरती के लिए सुबह से हीं सैकड़ों की संख्या में भक्तगण श्री दादीजी मंदिर परिसर में इकट्ठे होने लग गए थे। सभी भक्तों ने मंगला आरती के बाद छप्पन भोग प्रसाद श्री दादीजी को लगाया तथा भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण हुआ।

मौके पर दादीजी सेवा न्यास के मुख्य संस्थापक अमर कुमार अग्रवाल ने बताया की मंगसीर बदी नवमी महोत्सव 2019 के तीसरे दिन सुबह से हीं महिलाएं एवं पुरुष मंगल आरती के लिए कतार में लग कर आरती किये। आरती के बाद दादीजी की जात, पूजा अर्चना करने के लिए भक्तगणों ने स्वास्तिक बनाकर रोली , मेंहदी ,चावल, पेड़ा , चुनरी के साथ बहुत सारे श्रृंगार के सामान दादीजी को चढ़ाकर पूजा अर्चना किये।
संध्या में छह बजे से श्री दादीजी का विशेष भजन कीर्तन शक्तिधाम महिला मंडल एवं श्री श्याम मंडल के द्वारा किया गया। महिलाओं के भजनो की गूँज से पूरा परिसर गुंजानमय हो रहा था

  1. आज म्हारे आंगणीये में , राणी सतीजी आईजी !
    रोली मोली शिर पे चुनड़, तारा खूब सजाई जी !!
  2. ल्याया थारी चुनड़ी, करयो माँ स्वीकार ,
    इमें साँचा साँचा हीरा , और मोत्याँ की भरमार !!
    इस भजन कीर्तन संध्या में महिला मंडल की शकुंतला अग्रवाल, चंदा पोद्दार , रेखा मोदी,
    रेणु बजाज , अनुसूईया खेतान , सरोज बंका , सरिता बंका , सुमित्रा मित्तल, रेणु अग्रवाल, ममता अग्रवाल, सीमा माखरिया, प्रियंका पोद्दार, कुसुम अग्रवाल, लता अग्रवाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमर कुमार अग्रवाल, पी के अग्रवाल , ओम प्रकाश पोद्दार, सीताराम बंका, रमेश मोदी ,अक्षय अग्रवाल, राजेश माखरिया, प्रदीप पंसारी , संतोष केडिया, रमेश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल , पवन भगत, राजकुमार सर्राफ, सूर्य नारायण आदि की प्रमुख भूमिका रही ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.