पटना 24 नवंबर 2024

रविवार को माँ वैष्णव देवी सेवा समिति के अंतर्गत संचालित माँ ब्लड सेंटर ने अपने सेवा के 1001 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में पद्म भूषण स्वर्गीय शारदा सिन्हा को समर्पित एक भव्य कार्यक्रम ‘सेवा के 1001 दिन ‘ का आयोजन माँ ब्लड सेंटर, दरियापुर, पटना में किया गया।इस कार्यक्रम में पटना सहित पूरे बिहार से 100 से अधिक विभिन्न संस्थाओं के लोगों ने उपस्थित होकर माँ ब्लड सेंटर के कार्यो कि सराहना की तथा स्वर्गीय शारदा सिन्हा जी को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किया।

मौके पर स्वर्गीय शारदा सिन्हा के सुपुत्र अंशुमान सिन्हा ,पुत्रवधु स्तुति सिन्हा व सुपुत्री वंदना भरद्वाज भी उपस्थित रहे। माँ वैष्णव देवी सेवा समिति के अध्यक्ष श्री जगजीवन सिंह ,कोषाध्यक्ष नन्द किशोर अग्रवाल एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए माँ ब्लड सेंटर के संस्थापक सदस्य मुकेश हिसारिया ने कहा कि माँ ब्लड सेंटर की सराहना माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी , माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री , बिहार सरकार के माननीय स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया है। हिसारिया ने कहा कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सेवा के 1001 दिवस पर अपने सन्देश पत्र के माध्यम से सराहना किया जो हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है। माँ वैष्णव देवी सेवा समिति को भेजे गए अपने सन्देश में माननीय मुख्य मंत्री ने कहा कि माँ ब्लड सेंटर द्वारा निःस्वार्थ भाव से रोगियों को हजारों यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया जाना सराहनीय प्रयास है। आगे उन्होंने कहा कि इससे युवा वर्ग में स्वैक्षिक एवं सुरक्षित रक्तदान करने हेतु अभिरुचि जागृत होगी जो प्रदेश में स्वैक्षिक रक्तदान को लोकप्रिय बनाने में सहायक होगा। मौके पर श्री मुकेश हिसारिया ने बताया कि इन 1000 दिनों में माँ ब्लड सेंटर को 11428 यूनिट ब्लड का डोनेशन प्राप्त हुआ। इस दौरान समिति द्वारा कुल 15119 मरीजों को ब्लड उपलब्ध कराकर सहायता की गई। श्री हिसारिया ने यह भी बताया कि गूगल पर भी पिछले एक वर्ष में 1134 लोगों ने इसके प्रयासों को सराहा जो कि भारत वर्ष में संचालित किसी भी ब्लड बैंक कि तुलना में काफी अधिक है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्वर्गीय शारदा सिन्हा जी के सुपुत्र अंशुमान सिन्हा ने कहा कि माँ ब्लड सेंटर बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए ब्लड की व्यवस्था करना बहुत पीड़ा दायक होता है। सबसे अधिक समस्या डोनर को ढूंढने की होती है ,कई बार ऐसा भी होता है डोनर मिल जाता है तो ब्लड ग्रुप नहीं मिलता। ऐसे में माँ ब्लड सेंटर द्वारा जितनी आसानी से जरुरत मंद मरीजों को ब्लड उपलब्ध कराया जाता है वह अद्भुत और बहुत ही सराहनीय है।

इस अवसर पर पुस्तक मेला के अध्यक्ष ररत्नेश्वर सिंह ,आर जे उमंग ,आर जे बरखा ,इंडियन एक्सप्रेस के वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह ,डॉ सुभाष कृष्णा,पत्रकार रजत जी ,तबला वादक अशोक सिंह ,अग्रवाल महिला की अध्यक्ष डॉ गीता जैन ,भारत विकलांग परिषद् के विवेक माथुर ,श्वेताम्बर जैन के 13 पंथ के मनोज बेगानी ,महाराणा प्रताप न्यास के राधेश्याम अग्रवाल , मारवाड़ी सम्मलेन के सुशिल कुमार मोर सहित कई गणमान्य लोगों में अपने अपने विचार प्रकट किये।
कार्यक्रम का सञ्चालन आकाशवाणी की उद्घोषिका प्रिय गौतम ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन स्वर्गीय शारदा सिन्हा की पुत्रवधु श्रीमती स्तुति सिन्हा ने किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.