दरभंगा ,पटना 14 अप्रैल 2024

दरभंगा के बाजितपुर, किलाघाट स्थित डा अंबेडकर मॉडल स्कूल तथा अंबेडकर युवा केन्द्र, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल परिसर में डॉ अंबेडकर जयंती एवं बाल- मेला समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन दरभंगा नगर निगम के उप महापौर नाजिया हसन ने किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दरभंगा जिला परिषद् के अध्यक्ष सीता देवी, मुख्य वक्ता के रूप में मिथिला विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डा आर एन चौरसिया, सम्मानित अतिथि के रूप में सी एम कॉलेज, दरभंगा के पूर्व प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा, विशिष्ट वक्ता के रूप में विज्ञान- शिक्षिका डा अंजू कुमारी, विशिष्ट अतिथि द्वय के रूप में दरभंगा के अनुसूचित जाति जनजाति थानाध्यक्ष अनिल कुमार तथा मैथिली फिल्म ‘राजा सलहेस’ के कलाकार मनीष सोनी, विद्यालय के सचिव डॉ प्रेम कुमारी तथा चेयरमैन उमाशंकर पासवान, प्राचार्य डॉ शंभू मंडल, राज कुमार पासवान, अमरजीत कुमार, विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सहित 200 से अधिक अभिभावकों एवं बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र- छात्राओं- आकांक्षा, लवली, शिवानी, सोनाली, नूरी, नुसरत, पीहू, अनन्या, काव्या, अंकित, आयुष, रोहन, अनमोल, दर्पण, तुलसी, आयत, अनंत, जेनब, माही, निकिता, शिवांगी, पूजा, मिट्ठी, अयान, आयुष, पायल, निकिता, सोनाली, वैष्णवी, तरंग, युवान, दिव्यांशु, आराध्या, अलीशा तथा करिश्मा आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिनमें डांस, नाटक, स्पीच, गाना, कविता एवं शायरी आदि प्रमुख हैं। जीकेपीडी कॉलेज, कर्पूरीग्राम, समस्तीपुर की संगीत विभागाध्यक्ष डॉ प्रेम कुमारी के नेतृत्व में रुचि, स्मृति, ममता, नेहा कुमारी तथा अलख प्रसाद आदि के द्वारा स्वागत गीत एवं गोसावनी गीत प्रस्तुत किया गया।
आगत अतिथियों का स्वागत मोमेंटो एवं फूल माला आदि से किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर फूल एवं माला अर्पण से हुआ। विजय कुमार पासवान के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत स्कूल के निदेशक उमाशंकर पासवान ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ शंभू मंडल ने किया।
अपने संबोधन में उप महापौर नाजिया हसन ने कहा कि अंबेडकर के सिद्धांत को अपने जीवन में अपनाते हुए हमें बच्चों को जरूर पढ़ाना चाहिए, तभी समाज का विकास एवं सामाजिक परिवर्तन होंगे। यह विद्यालय अंबेडकर की बतायी ज्ञान रूपी रोशनी को फैला रहा है। मुख्य अतिथि दरभंगा जिला परिषद् अध्यक्ष सीता देवी ने कहा कि अंबेडकर ऐतिहासिक महापुरुष थे, जिन्होंने हमारे लिए बहुत अच्छा एवं प्रेरक कार्य किया।
पूर्व प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा ने कहा कि समाज में सबको स्वाभिमान से जीने का मार्ग अंबेडकर ने दिखाए। संघर्ष करने वालों को सफलता अवश्य ही मिलती है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने अंबेडकर जयन्ती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। मैथिली फिल्म कलाकार मनीष सोनी ने शिक्षित बनकर समाज कल्याण करने तथा संगठित होकर संघर्ष करने पर बल दिया। डॉ अंजू कुमारी ने कहा कि अंबेडकर नारी- शिक्षा एवं अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने के प्रतीक हैं। उन्होंने भारत के अद्वितीय संविधान का निर्माण कर दलितों, पिछड़ों तथा महिलाओं को मुख्य धारा में लाने का सफल प्रयास किया।
संस्कृत- प्राध्यापक डॉ आर एन चौरसिया ने कहा कि डॉ अंबेडकर के विचार एवं दर्शन मानवतावादी है। वे न सिर्फ दलितों के मसीहा, बल्कि समाजसुधारक, विधिवेत्ता एवं भारतीय संविधान के जनक थे। अंबेडकर श्रमिकों, किसानों तथा महिलाओं के अधिकारों के समर्थक थे। अध्यक्षीय संबोधन में विजय कुमार पासवान ने कहा कि अंबेडकर अंधविश्वासों को छोड़ने तथा समानता को लाने का काम किया। शिक्षा हमारे लिए अमूल्य मंत्र है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जरूर मिलनी चाहिए। नयी पीढ़ी को अंबेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व की जानकारी हमें अवश्य ही देनी चाहिए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.