औरंगबाद ,पटना 14 अप्रैल 2024

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर भगवान भास्कर की नगरी देव सहित पूरा बिहार भगवान भास्कर की भक्ति में सराबोर हो गया है। चार दिवसीय इस अनुष्ठान के दूसरे दिन शनिवार की शाम को व्रतधारी खरना किया। जबकि रविवार की शाम व्रती गंगा के तट और विभिन्न जलाशयों में पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। छठ पर्व को लेकर पूरा बिहार भक्तिमय हो गया है।

मुहल्लों से लेकर गंगा तटों तक, यानी पूरे इलाके में छठ पूजा के पारंपरिक गीत गूंज रहे हैं। सभी सड़कें पूरी तरह सज गई हैं, जबकि घाटों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है।पुलिस मुख्यालय के मुताबिक सभी जगहों पर पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। पुलिस मुख्यलय की ओर से जिलों को अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जिन्हें संवेदनशील जगहों में भेजा गया है।शनिवार शाम से 36 घंटे का निर्जला उपवास प्रारंभ हो गया। पर्व के तीसरे दिन रविवार की शाम छठव्रती नदी, तालाबों सहित विभिन्न जलाशयों में पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। पर्व के चौथे दिन यानी सोमवार को उदीयमान सूर्य के अर्घ्य देने के बाद ही श्रद्धालुओं का व्रत समाप्त हो जाएगा। इसके बाद व्रती अन्न-जल ग्रहण कर ‘पारण’ करेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.