सोहसराय,नालंदा,24 अप्रैल 2024

सोहसराय थाना इलाके के मकई खेत में पिछले 22 अप्रैल को युवक की हुई हत्या का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने हत्या का मास्टरमाइंड मृतक के दोस्त को गिरफ्तार कार न्यायालय के हवाले कर दिया गया है।

आरोपी के ईंट पत्थर से चेहरे पर बार कर हत्या करने के बाद लाश की पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर जला हुआ कल मोबील लगा दिया था। आरोपी बड़ी पहाड़ी जहरीली शराब कांड की मास्टरमाइंड मैडम सुनीता का छोटा पुत्र नीरज कुमार है। महिला के जेल जाने के बाद वह मृतक प्रमोद के साथ दिल्ली में रहकर खिलौना बेचा करता था। हत्या से दो दिन पहले ही दोनों बिहार शरीफ आया था। थाना अध्यक्ष राजमणि ने बताया कि सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने सलेमपुर पंचाने नदी किनारे मकई के खेत में शव मिलने की सूचना दिया था ।चेहरे और शरीर पर जख्म के निशान से हत्या की बात पता चला। आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस के भटकाने के लिए उसने दो अन्य युवक का नाम बताया था। मगर अनुसंधान में उसकी संलिप्त सामने नहीं आई दिल्ली से आने के बाद रविवार की शाम से दोनों घूमने के लिए निकले और और नदी किनारे ब्राउन शुगर पीने के बाद दोनों ने नशे का इंजेक्शन भी लिया। इसी दौरान दोनों के बीच बकाया ₹1700 को लेकर विवाद हो गया ।और उसने ईट से सिर चेहरे पर बार कर हत्या कर दिया। इसके बाद कहीं से जला हुआ मोबाइल लाकर लगा दिया तकनीकी अनुसंधान के जरिए इसके तक पुलिस पहुंची और उसके पास से मृतक के छिन गया रुपया स्टील का गले का चेन बरामद हुआ। छापेमारी टीम में थाना अध्यक्ष राजमणि, दरोगा संजय कुमार, अलीम अंसारी, मनीष कुमार, सोनू कुमार गुप्ता, जवान शामिल थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.