पटना 01 अक्टूबर 2024

श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट द्वारा दशहरा के अवसर पर दस दिवसीय रामलीला का आयोजन तीन दिसंबर से 13 अक्टूबर तक नागाबाबा ठाकुरबाड़ी कदमकुआं में किया जाएगा। यह जानकारी नागाबाबा ठाकुरबाड़ी में आयोजित प्रेस वार्ता में रामलीला संयोजक प्रिंस कुमार राजू एवं सह संयोजक आशु गुप्ता ने दिया।

राजू ने बताया कि रामलीला का मंचन वृन्दावन रंजन व्यास टीम के कलाकारों द्वारा प्रतिदिन संध्या 6:30 बजे से 9:30 बजे तक होगा। मौके पर अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि 12 अक्टूबर को संध्या पांच बजे पटना के गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम होगा। इस वर्ष रावण 80 फ़ीट, कुम्भकरण 75 एवं मेघनाथ 70 फ़ीट ऊंचाई का बनाया गया है।

मौके पर सह संयोजक राकेश कुमार ने बताया कि 12 अक्टूबर को रावण वध के दिन दिन में चार बजे नागाबाबा ठाकुरबाड़ी से पूरी राम की सेना निकलेगी और गांधी मैदान पहुंच कर रावण वध करेगी। मौके पर ट्रस्ट के संयोजक मुकेश नंदन ने बताया कि रावण वध के बाद 13 अक्टूबर को नागाबाबा ठाकुरबाड़ी में रामलीला के अंतिम दिन भरत मिलाप कार्यक्रम आयोजित होगा। दस दिवसीय रामलीला में विशेष प्रसाद की व्यवस्था राकेश मिश्रा और उनकी टीम द्वारा किया जाएगा।

पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में सह संयोजक राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, राजेश बजाज, संजय वर्णवाल, आर्य नंदन, अजित कुमार, डॉ अजय प्रकाश , प्रेम कुमार, शम्भु बाबा, सुषमा साहु, धर्मराज केसरी, संजय सिंह, सोनू अग्रवाल , सहित अन्य वरिष्ठ सदस्य पूरे दिन लगे रहेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.